E Shramik Registration, E-Shram Card 2023 | ई-श्रम पोर्टल, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

E Shramik Registration, E Shramik Card CSC NDUW EShram Card Online Registration – जानें ई-श्रम पोर्टल, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में। अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें और इसके रजिस्ट्रेशन, कार्ड बनवाने की विधि और ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कैसे करना है इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गयी है।  यह कार्ड बनवाने के लिए आपका एक मजदूर, प्रवासी, प्लेटफॉर्म वर्कर, व्यापारी, स्ट्रीट वेंडर, किसान या घरेलू कामगार होना आवश्यक है। आपको इस लेख में श्रम कार्ड से जुडी सभी जानकारियां मिलेंगे जैसे की योग्यता, आधिकारिक वेबसाइट, जरूरी दस्तावेज, जुड़ने की प्रक्रिया इत्यादि आपको देखने को मिलेंगी। साथ ही हमने इस लेख में अलग राज्य के श्रम कार्ड को बनवाने के लिए भी सीधे लिंक साझा किये हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं आप कैसे अपने लिए E Shram Card बनवा सकते हैं।

What is E-Shramik Scheme?

जैसा की आप सबको पता है की 26 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में एक योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना का नाम ई श्रम योजना था और इस योजन को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर एवं कामगारों के लिए लाया।  सरकार के द्वारा भविष्य में छोटे व्यापारी, किसान और मजदूर वर्ग के लिए विभिन योजनाएं लाई जाएँगी जिनका लाभ लेने के लिए श्रम कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।  इसलिए इन सबको E Shramik Card बनवाना अत्यंत आवश्यक होगा अगर वः किसी सरकारी योजन का लाभ लेना चाहते हैं। ई श्रमिक योजन के द्वारा एकत्र की गयी जानकारी के आधार पर ही सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए नई पॉलिसी, रोजगार के अवसर और योजनाएं लेकर आएगी।

योजना विभाग का नाम श्रम और रोजगार मंत्रालय विभाग
योजना का नाम ई-श्रमिक कार्ड योजना 
शुरू करने की तिथि 26 अगस्त 2021
शुरू करने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रधानमंत्री, भारत
योजना लाभार्थी असंगठित श्रमिक एवं कामगार
जुड़ने का माद्यम ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा
हेल्पलाइन नंबर 14434
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट shramsuvidha.gov.in और register.eshram.gov.in

E Shram Card Online Registration

Benefits & Features of EShramik Card

अगर आम लोगो को किसी भी योजना में छग लेने के लिए उत्साहित करना है तो सरकार को उसके साथ कुछ लाभ जोड़ने पड़ते हैं।  इन लाभों को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में व्यक्ति भाग लेंगे। E Shramik Card बनवाने के भी बहुत सरे फायदे है जो हम अप्पको इस लेख के माध्यम से बताना चाहते हैं। श्रम कार्ड बनवाने वालो को इस योजना के अतरिक्त अन्य बहुत साडी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। इ श्रम पोर्टल के अनुसार इस स्कीम से 38 करोड़ से भी ज्यादा असंगठित मजदूरों और कामगारों को फायदा होगा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 

  • आपको एक 12 अंको का पंजीकरण नंबर मिलेगा जिसके आधार पर आप देश में कहीं भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 
  • इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को मुफ्त बिमा कवर मिलेगा। 
  • अन्य योजनाओ का लाभ श्रमिक कार्ड धारकों को प्रदान करने के लिए कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। 
  • इसके माध्यम से श्रमिक कार्ड धारकों के लिए रोजगार के अवसर बनाये जायेंगे 

Eligibility Criteria for the EShramik Card Registration

इ श्रम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ये देखा जायेगा की आप E Shram Card के लिए योग्य हैं भी या नहीं। अगर कोई भी व्यक्ति जरूरी योग्यता को पूरा नहीं करता है तो उसका श्रम कार्ड नहीं बनेगा तो सबसे पहले यह जाँच ले की आप इस योजना के लाभार्थी बनने के योग्य हैं। अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले एक मजदूर या कामगार हैं तो आपके लिए श्रमिक कार्ड बनवाना अनिवार्य है अगर आप भविष्य में आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। उन पेशो के नाम जो श्रम कार्ड बनवाने के योग्य हैं हमने निचे लिखें हैं, अगर आप इनमें से कोई भी काम करते हैं तो जल्दी से अपना श्रमिक कार्ड बनवाएं और सरकारी योजनाओ का लाभ उठाएं।

  • छोटे किसान
  • कृषि से जुड़े कामगार
  • सब्जी और फल विक्रेता (रेहड़ी द्वारा)
  • प्रवासी मजदूर
  • कारपेंटर
  • नमक मजदूर
  • अख़बार बाँटने वाले
  • आशा वर्कर
  • नौकरानी
  • नाई
  • घर और इमारत बनाने वाले मजदूर
  • रिक्शा चालक
  • ऑटो चालक
  • ईंट बनाने वाले

इस सबके अलावा भी अन्य जो लोग गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहें और किसी असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं तो E Shramik Card/श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसके अल्वा कुछ अन्य शर्तें भी हैं जो सभी आवेदनकर्ताओं को निश्चित रूप से पूर्ण करनी होंगी –

  • आप एक भारतीय नागरिक हों।
  • आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के मध्य हो।
  • आप एक आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।

Documents Required for E Shramik Card Registration

किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसमें मांगे गए दस्तावेजों का ज्ञान होना बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसा ही आपको E Shramik Card योजना के लिए भी करना होगा। आपको ये याद रखना होगा की निचे गए डाक्यूमेंट्स को आपको ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा तो सभी को साथ रखें आवेदन करते समय। किसी भी जानकारी में अगर कोई त्रुटि रहती है तो आप CSC केंद्र जाकर उसे दोबारा ठीक करवा सकते हैं परन्तु कोशिस करें की पहली बार में ही साड़ी जानकारी सही से प्रविष्ट कर दें।

  • आधार कार्ड (आपके फ़ोन नंबर से जुड़ा हो)
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • एक मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल
  • आपका पेशे से संबधित जानकारी
  • आपकी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी जानकारी
  • परिवारिक सदस्यों का विवरण

E Shram Card के आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है और अगर आपसे कोई यह करने के लिए पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत श्रम और रोजगार मंत्रालय विभाग में करें  उसकी सारी  जानकारी निचे दी गयी है 

हेल्पलाइन नंबर – 14434
ईमेल आईडी – [email protected]
पता – श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, जैसलमेर हाउस, मानसिंह रोड, नई दिल्ली-110011, भारत
फोन नंबर – 011-23389928

Steps to submit an online application for E Shramik Card 2023

  • सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा जो shramsuvidha.gov.in और register.eshram.gov.in हैं। 
  • आप अपने राज्य के अनुसार भी श्रम पोर्टल पर आवेदन जमा करवा सकते हैं। 
  •  पोर्टल को खोलने के बाद बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। 
  • आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड को भरे और Send OTP बटन पर क्लिक करें। 
  • OTP आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर आएगा, उसे प्रविष्ट करें। 
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। 
  • अब इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी, आपके कार्य के बारे में विवरण, आपकी शैक्षणिक योग्यता को प्रविष्ट करना होगा। 
  • एक बार फॉर्म को अच्छे से जाँच लें की आपने  सारी जानकारी सही से भर दी है। 
  • उसके बाद Submit बटन को दबाके  अपना श्रमिक पंजीकरण को पूर्ण करें। 
  • इसके बाद आपन अपने E Shram Card का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। 

E-Shram Card State Wise Links

ई श्रमिक कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – shramsuvidha.gov.in और register.eshram.gov.in
हिमाचल प्रदेश उड़ीसा
असम झारखंड पंजाब
आंध्र प्रदेश
बिहार कर्नाटक सिक्किम
चंडीगढ़ केरल तेलंगाना
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तमिलनाडु
दिल्ली महाराष्ट्र उत्तराखंड
गोवा मणिपुर उतार प्रदेश
गुजरात मिजोरम पश्चिम बंगाल
हरियाणा नगालैंड  

Application Status Check & Update Profile for E Shramik Online Registration

बहुत बार ऐसा होता है की आप कोई जानकारी पंजीकरण के समय डालना भूल जाते हैं और आपको बाद में याद आता है तो घबराइये नहीं। आप अपनी श्रमिक प्रोफाइल को किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं और साथ ये भी चेक कर सकते हैं की आपके द्वारा भेजी गयी पंजीकरण प्रार्थना को स्वीकृति मिली या नहीं। आप नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा register.eshram.gov.in.
  • इसके  बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसपे Already Registered लिखा होगा। 
  • उसको खोलें और अपना आधार कार्ड से जुड़ा नंबर डालें और कपटचा कोड डालें। 
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वहाँ डालना होगा। 
  • उसके बाद आपका प्रोफाइल खुल जायेगा और आप अपनी जानकारी में बदलाव कर पाएंगे। 

E Shramik Registration, E-Shram Card – FAQs

किसी भी योजना को लेकर आप सब के मन में कुछ प्रश्न होते हैं। ऐसा ही आपको इ श्रमिक कार्ड योजना के सम्बन्ध में भी अनुभूत हो रहा होगा, इसलिए हमने कुछ ऐसे प्रशन्न उत्तरो सहित निचे दिए हैं जो E Shramik Card के लिए आवेदन करने से पहले आपके मैं में आते होंगे। अगर आपका इनके अलावा कोई अन्य प्रश्न है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से भी हमसे पूछ सकते हैं और अपना अनुभव व सुझाव भी आप कमेंट के माध्यम से हमसे साझा कर सकते हैं। 

E Shram Card कहाँ से बनवाएं?

ई श्रम कार्ड के लिए आप नजदीकी CSC केंद्र जा सकते हैं और आप shramsuvidha.gov.in और register.eshram.gov.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

E Shram Card के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं ?

आप किसी भी समय ई श्रमिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।

कौन-कौन E Shram Card के लिए आवेदन कर सकता है ?

अगर आप असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार या मजदूर हैं तो आपको यह कार्ड बनवान चाहिए।

E Shram Card को बनवाने के लिए कौनसे-कौनसे दस्तावेज जरूरी हैं ?

आपके को भी पहचान पत्र, आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर जुड़ा हो, बैंक खाता जानकारी इत्यादि की जरूरत होती है।

Leave a Comment