FCI Haryana Watchman Admit Card 2022 – चौकीदार एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, पेपर पैटर्न, सिलेबस

FCI Haryana Admit Card 2022 (जारी हो गया है ) Haryana FCI Chowkidar Admit Card, Exam Date – एफसीआई हरियाणा चौकीदार एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, पेपर पैटर्न, सिलेबस को जल्दी है आयोग द्वारा जारी कर दिया जायेगा। अगर आपने भी एफसीआई हरियाणा में चौकीदार के पद के लिए आवेदन जमा किया है तो जल्दी ही आपको लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित कर लिया जायेगा। परीक्षा बोर्ड के द्वारा लिखित परीक्षा को अक्टूबर माह में आयोजित करवाए जाने की सम्भावना है। सभी परीक्षार्थियों के लिए FCI Haryana Watchman Admit Card 2022 डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा से सम्बन्धित तजा जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें और अगर लेख अच्छा लगे तो इसे अपने साथ प्रतिभागियों के साथ अवश्य साझा करें।

ताजा जानकारी – एफसीआई हरियाणा चौकीदार के लिए परीक्षा तिथि जारी हो गयी है। 

FCI Haryana Admit Card 2022

फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में चौकीदार / वॉचमैन के 380 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे। एक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदनों को भरा और अब वो अपनी परीक्षा का इंतज़ार कर रहे है। परीक्षार्थियों के लिए आधिकारिक बोर्ड FCI Haryana Admit Card 2022 प्रदान करेगा जो आप बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।  अगर आपके आवेदन पत्र में कोई अशुद्धि थी तो आपके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा और  साथ ही परीक्षा के अन्य चरणों में भी आप भाग नहीं ले पाओगे। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए आपके पास ऑनलाइन आवेदन की एप्लीकेशन संख्या और पासवर्ड का होना आवश्यक है। लेख में सुझाये गए सभी लिंक हमने सबसे निचे सलंगन किये है अतः आप उनको उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपनी परीक्षा सम्बन्धी दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।

भर्ती बोर्ड  फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
भर्ती का नाम  एफसीआई हरियाणा चौकीदार लिखित परीक्षा 2022
पद का नाम चौकीदार (Watchman)
कुल पद 380  पद
आवेदन करने की पहली तारीख़  20 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की आख़री तारीख़   19 नवंबर 2021
परीक्षा तिथि  03 जुलाई 2022 
श्रेणी एडमिट कार्ड 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी स्थान हरियाणा
आधिकारिक वेबसाइट  fci.gov.in

FCI Haryana Watchman Admit Card

FCI Haryana Watchman Paper Pattern & Syllabus

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उसका पेपर पैटर्न और सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण होता है।  अगर आपको परीक्षा में आने वाले विषयों का नहीं पता तो कैसे आप उस परीक्षा की तैयारी करेंगे और कैसे परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे। अतः हमने आपके लिए FCI Haryana Watchman Paper Pattern & Syllabus को साझा कर रहे हैं। चौकीदार की परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

लिखित परीक्षा

  • एफसीआई हरियाणा चौकीदार की लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रश्नो की संख्या 120 होगी और उन्हें हल करने के लिए परीक्षार्थियों को कुल 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • प्रश्न पत्र में आये प्रश्नो को सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, सामान्य इंग्लिश आदि विषयों से पूछा जायेगा।
  • प्रश्नपत्र को कक्षा 10 के स्तर के अनुसार बनाया जायेगा जिसके कारण उसमे आये सभी प्रश्न आसान या अधिक कठिन नहीं होंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षण

परीक्षण का नाम  अर्हता 
दौड़ (Running)
  • पुरुष -1000 मीटर 05 मिनट 50 सेकंड में
  • महिला – 800 मीटर 04 मिनट 25 सेकंड में
Long Jump
  • पुरुष – 3.95 मीटर
  • महिला – 2.74 मीटर
High Jump
  • पुरुष – 1.14 मीटर
  • महिला – 0.90 मीटर

Steps to download the FCI Watchman Admit Card 2022

जैसा की आपको पता है की FCI Watchman Admit Card 2022 को परीक्षा भवन में साथ लेकर आना अति आवश्यक है। अगर कोई भी प्रतियोगी बिना एडमिट कार्ड परीक्षा देने जाता है तो उसको  परीक्षा हाल में नहीं प्रवेश करने दिया जायेगा। अगर डाउनलोड करने के  पश्चात् आपको कोई त्रुटि दिखाई देती है तो आपको तुरंत बोर्ड अधिकारीयों से संपर्क करना चाहिए। बोर्ड के द्वारा परीक्षा के लिए जो दिशा निर्देश जारी किये गए हैं उनका पालन प्रत्येक अभ्यर्थी को करना होगा।  एडमिट कार्ड को बोर्ड की  वेबसाइट से परीक्षा से 15 दिन पूर्व प्राप्त कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको FCI की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा – fci.gov.in.
  • अब आपको Latest Updates सेक्शन में को खोलना है।
  • इस सेक्शन में आपको FCI Haryana Admit Card 2022 के  ढूँढना है।
  • लिंक मिले के बाद आपको उसपर क्लिक करना करना है उसके पेज को खोलना है।
  • अब एडमिट कार्ड के पेज पर आपको अभ्यर्थी के यूजर आईडी और पासवर्ड को प्रविष्ट करना है।
  • अब आपको आपकी स्क्रीन पर कार्ड दिखाई देगा जिसे आप सेव कर सकते हैं एवं प्रिंट भी हैं।
FCI की आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें
एडमिट कार्ड – यहाँ देखें 

FCI Haryana Admit Card 2022 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

FCI Haryana Chowkidar Admit Card 2022 को कब जारी किया जायेगा ?

एडमिट कार्ड को परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।

Haryana FCI Watchman Admit Card 2022 को कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है ?

आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

FCI Haryana Chowkidar परीक्षा के लिए कोनसे कोनसे पहचान पत्र लेके जानें होंगे ?

आप पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस आदि को लेकर जा सकते हैं।

Haryana FCI Watchman की परीक्षा के लिए सेण्टर कैसे पता करूँ ?

परीक्षा सेंटर का नाम आपको एडमिट कार्ड के ऊपर लिखा मिलेगा।

5 thoughts on “FCI Haryana Watchman Admit Card 2022 – चौकीदार एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, पेपर पैटर्न, सिलेबस”

Leave a Comment