GPSSB Lab Technician Admit Card 2022 | गुजरात लैब तकनीशियन कॉल लेटर, परीक्षा तिथि

GPSSB Lab Technician Admit Card 2022 GPSSB Lab Technician Call Letter 2022 Gujarat Laboratory Technician (Group 3) Exam Date, Selection Process, Paper Pattern. गुजरात लैब तकनीशियन कॉल लेटर, परीक्षा तिथि, सिलेक्शन प्रक्रिया, पेपर पैटर्न और परीक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी। 

गुजरात पंचायत सेवाएं चयन आयोग (GPSSB) के द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति में 317 लैब तकनीशियन पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। सभी परीक्षार्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किये थे, वे अब लिखित परीक्षा के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। आयोग के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए GPSSB Lab Technician Admit Card 2022 जारी किये जायेंगे, जिन्हें आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।  इसलिए आपसे हमारा अनुरोध है की अपनी ऑनलाइन आवेदन की संख्या और पासवर्ड को सुरक्षित रखें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय प्रयोग करें।

हम आपको पहले ही बता देना चाहते हैं की आयोग के द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के घर या किसी अन्य स्थान पर प्रवेश पात्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे।  आपको Gujarat Lab Technician Admit Card 2022 को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा और परीक्षा तिथि से पहले करना होगा। ऐसा इसलिए करना पड़ेगा क्यूंकि आखरी समय पर सर्वर डाउन या वेबसाइट के चले जैसे कोई भी आणखी समस्या आपके सामने आ सकती है। इसलिए अपने दस्तावेज को पहले से ही सहेज लें और परीक्षा के समय उसका उपयोग करें।

GPSSB Laboratory Technician Admit Card 2022

लेबोरेटरी तकनीशियन के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी थी और उसके बाद आये सभी आवेदनों को आयोग ने अस्वीकार कर दिया है। फ़िलहाल बोर्ड के द्वारा वैध आवेदन पत्रों को ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण भेजा जायेगा। अगर आपका आवेदन पत्र वैध नहीं था तो आपको ना तो परीक्षा में आमंत्रित किया जायेगा और ना ही आपके लिए Gujarat Lab Technician Admit Card 2022 जारी किया जायेगा। इसलिए सभी परीक्षार्थियों को हमारी सलाह है की समय समय से अपने आवेदन पत्र की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जांचते रहे। वैसे हम एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात् आपको एक सीधा लिंक इस लेख के अंत में उपलब्ध करवा देंगे जिसका उपयोग ककरे आप अपना एडमिट कार्ड सीधा आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

गुजरात लैब तकनीशियन एडमिट कार्ड 2022 – मुख्य बिंदु 
विभाग का नाम पंचायत ग्राम गृह निर्माण एवं ग्राम विकास विभाग, गुजरात
परीक्षा आयोग गुजरात पंचायत सेवाएं चयन आयोग (GPSSB)
पोस्ट नाम लैब तकनीशियन
पदों की संख्या 317
लैब तकनीशियन लिखित परीक्षा तिथि अभी जानकारी नहीं
गुजरात लैब तकनीशियन एडमिट कार्ड  परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले
श्रेणी प्रवेश पत्र 
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
नौकरी करने की जगह गुजरात
आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in

GPSSB Lab Technician Admit Card

GPSSB Lab Technician Selection Process & Paper Pattern 2022

आधिकारिक पुष्टि के अनुसार सभी योग्य अभ्यर्थियों की बोर्ड कके द्वारा निर्धारित की गयी तिथि और स्थान पर अपनी लिखित परीक्षा के लिए सम्मिलित होना होगा। लिखित परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी OJAS की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी और साथ ही उसको आधिकारिक विज्ञप्ति में भी साझा जिसके मुख्य बिंदु हमने निचे दे हैं। आप भी परीक्षा से पहले GPSSB Lab Technician Selection Process & Paper Pattern 2022 को अच्छे प्रकार से समझ लें और उसके अनुसार ही अपनी लिखित परीक्षा की तयारी करें तो हम आशा करते हैं की आपको बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

लैब तकनीशियन की लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी और परीक्षार्थियों को यह प्रश्न 90 मिनट में हल करने होंगे। गलत उत्तरो के लिए परीक्षार्थी को .33 अंको का हर्जाना लगेगा और खाली उत्तर छोड़ने पर भी आपको इतने ही अंको का हर्जाना लगेगा। अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो इसके लिए आपको E विकल्प मिलेगा। जो Not Attempted प्रश्नो के लिए नियत होगा, इसलिए परीक्षा में इस बात का खास तोर से ख्याल रखें।

विषय का नाम  अंक प्रश्नो की भाषा 
सामान्य ज्ञान और जानकारी 35 गुजराती
गुजरती भाषा और व्याकरण 20 गुजराती
इंग्लिश भाषा और व्याकरण 20 इंग्लिश
पद से सम्बंधित विषयों की जानकारी और तकनिकी जानकारी 75 इंग्लिश
कुल 150

Steps to download the Gujarat Laboratory Technician Admit Card 2022

जो परीक्षार्थी इंटरनेट के माध्यम से GPSSB Lab Technician Admit Card 2022 को खोज रहें हैं उनको हम निचे दिए गए चरणों का अनुपालन करने की सलाह देते हैं। अगर आपको कोई परेशानी या एडमिट कार्ड को लेकर कोई प्रश्न है तो आप उसके लिए निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारी टीम से सम्पर्क कर सकते है। काल लेटर को पंचायत विभाग के द्वारा ओजस के वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जायेगा। इसके लिए आपको विशेष ध्यान रखना है।

  • सबसे पहले आपको ओजस (OJAS) की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा जो https://ojas.gujarat.gov.in है।
  • इसके उपरांत आपको वहां पर कॉल लेटर संभाग मिलेगा जिसमें विभिन्न परीक्षाओं के कॉल लेटर जारी किये हुए मिलेंगे।
  • अब आपको गुजरात लैब तकनीशियन कॉल लेटर को डाउनलोड करना है। इसका लिंक उसी पेज में मिलेगा।
  • लिंक खोलने के बाद आपको परीक्षार्थी की ऑनलाइन आवेदन के समय बनाई गयी आवेदन संख्या और पासवर्ड को डालना होगा।
  • यह जानकारी डालने के बाद आपको आपका दस्तावेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा।
  • अब आप उसको डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं। प्रिंट करने से पहले आप उसको किसी भी त्रुटि के लिए अच्छे प्रकार से जाँच लें।
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 
Gujarat Lab Technician Admit Card 2022 – यहाँ देखें 

Leave a Comment