GSSSB Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022 | गुजरात बिन सचिवालय क्लर्क कॉल लेटर, परीक्षा तिथि

GSSSB Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022 OJAS Gujarat Bin Sachivalay Clerk Admit Card, Exam Date 2022 at ojas.gujarat.gov.in.

गुजरात सेकेंडरी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने वर्ष 2019 में एक विज्ञप्ति जारी करके 3901 क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन कुछ प्रशाशनिक करने की वजह से परीक्षा स्थगित होती रही और इस दौरान 2-3 वर्षो का अंतराल गुजर गया। अब आयोग ने एक नई परीक्षा तिथि जारी की है। नए परीक्षा नोटिस के अनुसार क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। इसके साथ ही GSSSB Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022 को भी परीक्षा से एक या दो सप्ताह पहले जारी कर दिया जायेगा। आपको एडमिट कार्ड / कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए इस लेख के अंत में एक लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा। साथ ही आप अपनी आवेदन जानकारी भी पहले से ही तैयार रहे जिसकी OJAS Gujarat Bin Sachivalay Clerk Admit Card 2022 डाउनलोड करते समय जरूरत होगी।

GSSSB Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022

परीक्षा आयोग गुजरात सेकेंडरी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GSSSB)
पदों का नाम 
  • Clerk (Grade 3)
  • Office Assistant (Grade 3)
पदों की संख्या 3901
परीक्षा तिथि   24 अप्रैल 2022
OJAS Gujarat Bin Sachivalay Clerk Admit Card 2022 परीक्षा से एक सप्ताह पहले
परीक्षा नोटिस  यहां देखें 
नौकरी का स्थान  गुजरात
आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in

Bin Sachivalay Clerk Call Letter

Gujarat Bin Sachivalay Clerk & Office Assistant Selection Process 2022

जब परीक्षार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले उनके दिमाग में एक ही सवाल होता है की परीक्षा का पैटर्न कैसा है, इसमें कितने प्रशन्न होंगे आदि। हम इन्ही प्रश्नो का जवाब इस लेख में देंगे। जो भी परीक्षार्थी गुजरात बिन सचिवालय क्लर्क औरऑफिस असिस्टेंट की चयन प्रक्रिया में भाग लेनेगे उन्हें सबसे पहले लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा और उसके बाद टाइपिंग टेस्ट या कंप्यूटर टेस्ट होगा और अंत में सभी चुने गए परीक्षार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • कंप्यूटर कुशलता परीक्षा (Computer Proficiency Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

OJAS GSSSB Bin Sachivalay Clerk Admit Card 2022 Documents Required

आयोग के द्वारा जारी किये गए परीक्षा नोटिस के अनुसार किसी भी प्रतिभागी को GSSSB Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022 के बिना परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही उसे यह भी ध्यान रखना चाहिए जो कॉल लेटर की प्रति उसके पास है उसमें को त्रुटि तो नहीं है। अगास ऐसा पाया जाता है तो उस सूरत में भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश करने से वंचित रखा जा सकता है। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह से जांचना चाहिए और कोई भी त्रुटि मिलने पर तुरंत आयोग को सूचित करना चाहिए और त्रुटि सुधर के लिए आग्रह करना चाहिए।

इस अलावा भी परीक्षार्थी को कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत परीक्षा के समय पर पद सकती है या आयोग के अधिकारीयों के द्वारा आपसे माँगा जा सकता है। इसलिए हितकर यही है की आप उन दस्तावेजों को अपने साथ लेकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करें। सबसे पहले आपको एक पहचान पत्र के आवश्यकता होगी और उसके बाद प्रतिभागी को अपनी 02 हाल ही में खिंचवाई गयी पासपोर्ट ाकारी को फोटो की जरूरत पड़ेगी।

पहचान पत्र के नाम पर परीक्षार्थी अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, कॉलेज पहचान पत्र, ऑफिस पहचान पत्र, आदि। बस आपको यह ध्यान रखना होगा की आपका पहचान पत्र विधि के द्वारा स्थापित किसी विभाग, आयोग या कंपनी के द्वारा जारी किया गया हो। अन्यथा आपको परीक्षा से वंचित रहना पद सकता है।

How to download Gujarat Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022

प्रतिभागियों के लिए आयोग के द्वारा GSSSB Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022 को परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिया जायेगा। इसको डाउनलोड एवं प्रिंट करने के लिए आप निचे दिए गए अनुदेशों का अनुसरण कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी माध्यम नहीं है इस दस्तावेज को डाउनलोड करने का। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद हम एक सीधा लिंक इस लेख में उपलब्ध करवा देंगे। उस लिंक का उपयोग करके आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट से दस्तावेज को डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही हमने निचे कुछ चरण दियें हैं जिनको मान कर आप लिंक तक पहुंच सकते है।

  • गुजरात सेकेंडरी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट को सबसे पहले खोलना होगा जो gsssb.gujarat.gov.in है।
  • उसके उपरांत आपको वहां पर Call Letter का सेक्शन मिलेगा, उसको खोलना होगा।
  • उसके बाद आपको OJAS Guajart Bin Sachivalay Clerk Call Letter 2022 डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
  • उस लिंक का उपयोग करके आपने दस्तावेज को डाउनलोड कर लेना है और उसको किसी भी त्रुटि के लिए पहले से ही जाँच लेना है।
  • अगर उसमें कोई त्रुटि नहीं है तो आप उसको प्रिंट  और उसकी एक प्रति को अपने साथ परीक्षा भवन ले जाना न भूलें।
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 
Gujarat Bin Sachivalay Clerk, Technician Call Letter 2022 – यहाँ देखें 

Leave a Comment