Gujarat Police Constable Call Letter 2021 | गुजरात पुलिस लोकरक्षक कॉल लेटर, परीक्षा तिथि

Gujarat Police Constable Call Letter 2021 LRB Constable Admit Card, Exam Date गुजरात पुलिस लोकरक्षक कॉल लेटर will be released after the declaration of the examination schedule. Lokrakshak Call Letter 2021 can be downloaded online from the official website of the OJAS Gujarat at ojas.gujarat.gov.in.

गुजरात पुलिस विभाग के द्वारा 10459 LRB Lokrakshak Constable के पदों की रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। परीक्षार्थियों को हथियारबंद (Armed), बिना हथियारबंद (Unarmed) और एसआरपीएफ (SRPF) कांस्टेबल लोकरक्षक के पदों पर नियुक्त किया जायेगा।सभी परीक्षार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक क्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही किया जायेगा। इन परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए परीक्षार्थी को  Gujarat Police Constable Call Letter की आवश्यकता पड़ेगी जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

नयी जानकारी 
लोकरक्षक की शारीरिक परीक्षा 03 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है।  उसके लिए कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं।  आप इस लेख के अंत में दिए गए लिंक से अपना लोकरक्षक शारीरिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। 

परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से 23 अक्टूबर 2021 से 09 नवंबर 2021 तक जमा करवा सकते हैं। इसके लिए आपको भर्ती भाग में जाकर LRB/202122/2 के लिंक को खोलकर एक नवीनतम आवेदन पत्र भरना होगा।  सभी परीक्षार्थियों के लिए आवेदन जमा करना आवश्यक है और इसके बिना आप परीक्षा में सम्मलित नहीं हो सकते। इसके अलावा एक और दस्तावेज भी है जो इस के जितना ही महत्वपूर्ण है जिसे LRB Lokrakshak Call Letter / Admit Card 2021 कहते हैं। परीक्षा वाले दिन सिर्फ यही चीज है जो आपको परीक्षा भवन में प्रवेश दिलवा सकती है।

Gujarat Police Constable Call Letter 2021

जिन भी परीक्षार्थयों ने अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा किये थे और बोर्ड के द्वारा उन आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया था तो अब सिर्फ उन्ही परीक्षार्थियों के लिए Gujarat Police Admit Card 2021 जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त किये जा सकते है और इसके लिए परीक्षार्थी के पास उसके आवेदन पत्र के यूजर आईडी एवं पासवर्ड होना आवश्यक है। फ़िलहाल परीक्षा तिथि और अन्य परीक्षा कार्यक्रम की कोई भी जानकारी बोर्ड के द्वारा जारी नहीं की गयी है।  इसके लिए हमें निरंतर बोर्ड की वेबसाइट को देखते रहना होगा। हमारी वेबसाइट पर भी परीक्षा से सम्बंदित जानकारी समय समय पर प्रकाशित होती रहेगी अतः आप हमारी वेबसाइट भी देखते रहें।

गुजरात पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021
विभाग का नाम  पुलिस विभाग, गुजरात
पोस्ट नाम सिपाही (Constable) – लोकरक्षक
पदों की संख्या 10459
लोकरक्षक लिखित परीक्षा तिथि अभी जानकारी नहीं
गुजरात पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड  परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले
श्रेणी प्रवेश पत्र 
चयन प्रक्रिया
  • शारीरिक मानक परीक्षण,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा,
  • लिखित परीक्षा,
  • दस्तावेज़ सत्यापन,
  • चिकित्सा परीक्षा / साक्षात्कार
नौकरी करने की जगह गुजरात
आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in

LRB Lokrakshak Call Letter

Gujarat Police Constable Selection Process

  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test),
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test),
  • लिखित परीक्षा (Written Test),
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification),
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination),

ओजस लोकरक्षक शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)

Category Minimum Height (in cms) Minimum Chest (Only for male) in cms
Male  Female
General 165 155 79 (85 with expansion)
SC/ST 162 150 79 (85 with expansion)

गुजरात पुलिस शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

Gender/Category Event
Male 5000m race in 25 minutes
Female 1600m race in 09 minutes 30 seconds
Ex-Serviceman 2400m race in 12 minute 30 seconds

लोकरक्षक लिखित परीक्षा (Written Test)

  • गुजरात पुलिस लोकरक्षक की लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी।
  • परीक्षा की भाषा गुजरती होगी और परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से यानि के ओएमआर शीट के ऊपर ली जाएगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा पास करने के लिए परीक्षार्थी को कम से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
  • परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान सफ़ेद स्याही के द्वारा अपन अंकित उत्तर मिटा नहीं सकता अगर वह ऐसा करता है तो उस उत्तर को गलत उत्तर में गिना जायेगा।
  • प्रशन्न पत्र हल करने के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जायेगा। 

Steps to download the Gujarat Police Constable Call Letter 2021

परीक्षार्थियों को हिदायत दी जाती है की उन्हें LRB Lokrakshak Call Letter को जारी होने पश्चात ही बिना समय गवाए डाउनलोड कर लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप उसे बिलकुल अंतिम समय पर डाउनलोड  करोगे तो वेबसाइट के डाउन होने और नेट के न चलने जैसी समस्या आ सकती है। आपको Gujarat Police Constable Call Letter तब ही प्राप्त होगा जब आप अपना सही यूजरनाम और पासवर्ड प्रविष्ट करोगे।परीक्षा में जाने से पहले सभी दस्तावेजों की जाँच कर लें ताकि कोई भी दस्तावेज रह ना जाये। क्योंकि बिना सही दस्तावेज आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। आप निम्न्लिखित चरणों के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले ओजस गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना है जो ojas.gujarat.gov.in है।
  • अब इस वेबसाइट के माध्यम से परीक्षार्थी अपना Gujarat Police Constable Call Letter डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको  सेक्शन में जाना है और वहां पर आपको LRB Lokrakshak Call Letter का लिंक मिलेगा।
  • आपको लिंक खोलने के उपरांत अपने यूजरनाम और पासवर्ड  को प्रविष्ट करना है।
  • अब आप अपना दस्तावेज देख पाएंगे और साथ ही उसको डाउनलोड भी कर पाएंगे।
  • डाउनलोड करने के बाद आप  एडमिट कार्ड को प्रिंट करके उसे अपने साथ  केंद्र लेकर जा सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 
LRB Lokrakshak Call Letter 2021 – यहाँ देखें 

Gujarat Police Constable Admit Card 2021 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )

Gujarat Police Constable Call Letter को कब जारी किया जायेगा ?

Gujarat Police Constable Call Letter को परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले जारी किया जायेगा।

LRB Constable Exam Date क्या है ?

Gujarat Police Constable Exam Date को अभी जारी नहीं किया गया है। जैसे ही कोई जानकारी मिलती है हम यह साझा कर देंगे।

LRB Lokrakshak Call Letter कहाँ से डाउनलोड होगा ?

LRB Lokrakshak Call Letter को आप ओजस गुजरा की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जो ojas.gujarat.gov.in है।

Leave a Comment