Haryana CET Admit Card 2022 हरियाणा सीईटी रोल नंबर व *नई परीक्षा दिनांक*

CET Haryana Admit Card 2022 HSSC CET Admit Card 2022 हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2022 एचएसएससी  सीईटी एडमिट कार्ड 2022 Haryana CET Exam Date, Admit Card, Roll Number 2022 को कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in and hssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

हरियाणा  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने हाल ही में ग्रुप सी और ग्रुप डी की नियुक्तियों की लिए एक साझे पेपर की घोषणा की थी।  इस पेपर को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को कमीशन द्वारा निकली गयी ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों के लिए अलग से परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।अभ्यर्थियों को उनके CET पेपर के नंबरों के आधार पर ही चुन लिया जायेगा। परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न करवाने के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए Haryana CET Admit Card 2022 आवंटित करेगा, जिनको उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से अपना ब्यौरा डालकर डाउनलोड कर पाएंगे। कॉमन एलिजिब्लिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) इसे ही कहा गया है और प्रत्येक उम्मीदवार जो हरियाणा में सरकारी नौकरी की चाह रखता है उसको ये परीक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य हो जाएगी।

ताजा जानकारी – हरियाणा सरकार के ताजा ब्यान के अनुसार CET हरियाणा की परीक्षा का आयोजन जून माह में किया जायेगा। समाचारों के अनुसार ग्रुप सी की परीक्षा 05 से 06 नवम्बर 2022 तक करवाई जाएगी और ग्रुप डी की परीक्षा की परीक्षा के लिए अभी कोई तारीख़ निर्धारित नहीं की गयी है।  

महत्वपूर्ण जानकारी – अभी हाल ही में HSSC ने नोटिफिकेशन जारी करके सभी भर्तियों को वापस ले लिया है। अब सभी भर्तियां CET के माध्यम से ही पूर्ण की जाएँगी या जो परीक्षार्थी CET को पास करेंगे केवल उन्हें ही भर्ती परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। साथ ही यह भी साफ़ किया गया की CET परीक्षा का सञ्चालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जायेगा। 

Haryana CET Admit Card 2022

अभी तक जुटाई  जानकारी के अनुसार CET Haryana की लिखित परीक्षा के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गयी है।  लेकिन हाल ही में एचएसएससीके चेयरमैन के बयान के अनुसार CET की परीक्षा जून 2022 माह में करवाई जा सकती है क्यूंकि उसे पहले ग्राम सचिव और पटवारी के पेपर 11 और 12 दिसंबर को होने निर्धारित किये जा चुके हैं। HSSC CET Admit Card को PDF के रूप में जारी किया जाएगा जिसे परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट  से प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए परीक्षार्थियों को अभी इस परीक्षा के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा और बोर्ड की तरफ से किसी भी अपडेट के लिए वो इस पेज को सेव कर सकते हैं। अभी हरीयाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा दीर्घा में बहुत साड़ी भर्तियों की परीक्षा होनी बाकी है। उन परीक्षाओं के समापन के बाद ही Haryana CET Exam Date से सम्बन्धित कोई घोषणा हो सकती है।  इसलिए परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए क्यूंकि बोर्ड किसी भी समय परीक्षा की तारीख़ के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

Haryana CET Admit Card

परीक्षा कमीशन  हरीयाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
परीक्षा का नाम  कॉमन एलिजिब्लिटी टेस्ट (Common Eligibility Test)
CET Haryana Exam Date 2022
  • ग्रुप सी परीक्षा – 5, 6 November 2022
  • ग्रुप डी परीक्षा – 
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि  परीक्षा से लगभग 02 हफ्ते पहले
श्रेणी  एडमिट कार्ड 
हरियाणा सरकार की वेबसाइट  onetimeregn.haryana.gov.in
HSSC की वेबसाइट  hssc.gov.in

HSSC CET Exam Paper Pattern and Syllabus

HSSC ने फ़िलहाल कोई भी पेपर पैटर्न CET exam के लिए जारी नहीं किया है, परन्तु हम भूतपूर्व परीक्षाओ के आधार पर एक कॉमन पेपर पैटर्न और सिलेबस आपको प्रदान कर रहे हैं ताकि आपकी परीक्षा की तयारी में मदद हो सके। HSSC CET Paper Pattern and Syllabus को आप निचे विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं और अपने सुझाव भी हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें भेज सकते हैं ताकि हम अपने लेख में सुधार करके उसे परीक्षार्थियों के लिए ओर ज्यादा उपयोगी बना सकें।

विषय  प्रश्न या अंक 
सामान्य ज्ञान, सामान्य साइंस, गणित, कंप्यूटर ज्ञान, रीजनिंग, इंग्लिश हिंदी 70
हरियाणा सामान्य ज्ञान (इतिहास, आर्थिक मामले, भूगोल, सांस्कृतिक ज्ञान) 30
कुल  100 

जैसा की हमें बताया की ये एक सांकेतिक पेपर पैटर्न और सिलेबस है। बोर्ड द्वारा जारी किया गया सिलेबस इस थोड़ा बहुत भिन्न हो सकता है। परीक्षाथी को लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न का प्रशन्नपत्र दिया जायेगा।  इस प्रश्नपत्र को हल करने के लिए एक घंटा और तीस मिनट का समय दिया जायेगा। ग्रुप सी की भर्तियों के लिए परीक्षा का स्तर 10वीं  कक्षा तक का रहेगा और ग्रुप डी की भर्तियों के लिए परीक्षा का स्तर स्नातक कक्षा तक का रहेगा।  सबसे महत्वपूर्ण बात गलत उत्तरों के लिए कोई भी अंक नहीं काटा जायेगा।

Haryana CET Admit Card 2022 – याद रखने योग्य बातें

हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड  एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा में उपस्थित होने से लेकर परीक्षा परिणाम जांचने तक उपयोग में लाया जाता है। परीक्षार्थी को ये ध्यान में रखना चाहिए की एडमिट कार्ड को बोर्ड के द्वारा डाक द्वारा उसके पते पर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को Haryana CET Admit Card 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा। साथ ही परीक्षार्थियों को इसे परीक्षा भवन तक लाना और संभाल क्र रखना पड़ेगा क्यूंकि चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में इसकी जरूरत पड़ेगी। अतः आपको हिदायत दी जाती है की एडमिट कार्ड की एक से अधिक प्रिंटआउट लेकर रखें और समयानुसार प्रयोग करते रहें।

जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहा है उसको CET Haryana Admit Card 2022 के अलावा भी दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे।  अगर को परीक्षार्थी इन दस्तावेजों को दिखने में असमर्थ रहता हैं तो उसको परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।  परीक्षार्थी को अपने साथ एक पहचान पत्र और हाल ही में खिंचवाई पासपोर्ट साइज की फोट ले जानी आवश्यक हैं। आप पहचान पत्र के रूप में निम्नलिखित में से किसी भी एक दस्तावेज को परीक्षा भवन में अपने साथ ले जा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक (फोटो वाली)
  • पैन कार्ड
  • कॉलेज / यूनिवर्सिटी कार्ड

HSSC Haryana CET Admit Card 2022 – डाउनलोड कैसे करें?

परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद बोर्ड के द्वारा HSSC CET Admit Card 2022 को भी जारी कर दिया जाएगा। अभ्यार्थी अपना दस्तावेज बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।  इसके अलावा परीक्षार्थी किसी भी माध्यम से परीक्षा एडमिट कार्ड दोनवलोड नहीं कर पाएंगे। परीक्षार्थी अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और अपने मोबाइल नंबर पर आये OTP के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षार्थी का दायित्व है की वो परीक्षा भवन में त्रुटि रहित एडमिट कार्ड लेकर जाये अन्यथा उसको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा।

  • बोर्ड किस आधिकारक वेबसाइट पर जाएँ जो onetimeregn.haryana.gov.in and hssc.gov.in हैं।
  • वेबसाइट के  पहले पेज पर ही आपको CET से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसमें आपको Haryana CET एडमिट कार्ड पर जाना है और परीक्षार्थी का ब्यौरा भरके उसको सबमिट करना है।
  • उसके बाद आपको आपके ब्योरे केअनुसार दस्तावेज दिखा दिया जायेगा अगर वः आपकी जानकारी से मैं खाता है तो उसे डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड करने के उपरांत दस्तावेज को जांचे तथा उसका एक साफ सुथरा प्रिंटआउट निकालें।
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 

Haryana CET Admit Card / Roll Number 2022 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )

Haryana CET Admit Card 2022 कब जारी किया जाएगा?

परीक्षा से लगभग 02 हफ्ते पहले Haryana CET Admit Card 2022 को जाएगा।

CET Haryana Exam Date क्या है?

अभी तक बोर्ड ने CET Haryana Exam Date के बारे में कुछ साफ़ नहीं किया है परन्तु बोर्ड इसकी परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित करवा सकता है।

HSSC CET Admit Card 2022 कहा से डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा जो onetimeregn.haryana.gov.in and hssc.gov.in हैं।

6 thoughts on “Haryana CET Admit Card 2022 हरियाणा सीईटी रोल नंबर व *नई परीक्षा दिनांक*”

    • Hello Suman,
      The candidates may expect HSSC CET Exam Date 2022 will be disclosed in upcoming days. As per the news sources the exam may be conducted in Last week of August or first week of September 2022.

      Reply

Leave a Comment