HP Police Constable Admit Card 2022 हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि

HP Police Constable Admit Card 2022 हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही एडमिट कार्ड 2022 एचपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड  Himachal Pradesh Police Constable Exam Date 2022 को विभाग द्वारा उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले उपलब्ध करवाया जायेगा |

हिमाचल  प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट जल्दी ही HP Police Constable Admit Card 2022 जारी करेगी जो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे | परीक्षार्थी सिपाही की शारीरिक मानदंड और लिखित परीक्षा अक्टूबर / नवम्बर माह में होने की सम्भावना है | सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की वे एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें, परीक्षा का आचरण एवं प्रकार उसमें विस्तृत रूप से दिया गया है | परीक्षा के समय उपस्थित होने के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को Himachal Pradesh Police Constable Admit Card 2022 दिखाना अनिवार्य रहेगा अन्यथा उनको परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा | साथ ही परीक्षा में प्रतिबंदित सामग्री को भी अपने साथ न लाए |

प्रतिभागी इस लेख में हिमाचल प्रदेश सिपाही जिसे कांस्टेबल भी कहा जाता है, के एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, सिलेक्शन प्रोसेस इत्यादि के बारे में जानकारी ग्रहण करेँगे | अतः इस लेख को सेव करके रखें और समय समय पर इस परीक्षा से सम्बंदित जानकारी प्राप्त करते रहें | हम इस लेख में हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करना है वो भी साझा करेंगे और साथ ही उसको डाउनलोड करने के लिए एक सीधा लिंक भी उपलब्ध करवाएंगे |

HP Police Constable Admit Card 2022

HP Police Constable Admit Card

एचपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022
विभाग का नाम  पुलिस विभाग, हिमाचल प्रदेश
पोस्ट नाम सिपाही (Constable)
पदों की संख्या 1334
हिमाचल प्रदेश सिपाही लिखित परीक्षा तिथि मार्च 2022 (अपेक्षित)
एचपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड  परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले
श्रेणी प्रवेश पत्र 
चयन प्रक्रिया
  • लिखित परीक्षा,
  • शारीरिक मानक परीक्षण,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा,
  • दस्तावेज़ सत्यापन,
  • चिकित्सा परीक्षा / साक्षात्कार
नौकरी करने की जगह हिमाचल प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइट hppolice.gov.in

HP Police Constable Selection Process

  • चरण – 01 – शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test),
  • चरण – 02 – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test),
  • चरण – 03 – लिखित परीक्षा (Written Test),
  • चरण – 04 – दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification),
  • चरण – 05 – चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination),
  • चरण – 06 – चरित्र सत्यापन (Verification of Character and Antecedent)

चरण – 01 – शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)

Category Minimum Height Minimum Chest (Only for male
Male  Female
General 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
SC/ST 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
OBC 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
Gorkhas 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Home Guards (General) 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
Home Guards (SC/ST) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Home Guards (OBC) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Distinguished Sportsman (General) 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
Distinguished Sportsman (SC/ST) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Distinguished Sportsman (OBC) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″

चरण – 02 – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

Event Minimum Qualifying Standards (For Male) Minimum Qualifying Standards (For Female)
  • 1500m Race for Male
  • 800m Race for Female
6 minutes 30 second (only one attempt) 4 minute 15 seconds (only one attempt)
High Jump 1.25m 1m
Broad Jump 4m 3m

चरण – 03 – लिखित परीक्षा (Written Test)

Subject Questions/Marks
English Language 16
Hindi Language 16
General Awareness 16
Math & Science 16
Reasoning Aptitude 16
Total 80

Details given on the HP Police Constable Admit Card 2022

जैसा की आपको पता है की हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज  होती है | इसके आधार पर बोर्ड परीक्षार्थी का सत्यापन व पहचान करता है एवं एडमिट कार्ड में दी गयी जानकारी को उसके पास दर्ज जानकारी से मिलान करता है | एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारी दर्ज होती है |

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि
  • जाति श्रेणी (एसटी / एससी / बीसी और अन्य)
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षण केंद्र का नाम व पता 
  • परीक्षा तिथि और समय
  • रिपोर्टिंग समय
  • लिंग (पुरुष या महिला)
  • आवेदक का फोटो एवं अंगूठे का निसान 
  • रोल नंबर
  • माता पिता का नाम
  • परीक्षा की समय अवधि
  • परीक्षा केंद्र का नाम और कोड
  • परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश

Steps to download the Himachal Pradesh Police Constable Admit Card 2022

अभ्यार्थी जिस भी समय परीक्षा में उपस्थित होने जायेंगे उनको हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड बोर्ड अधिकारी को दिखाना होगा | अन्यथा परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा | एडमिट कार्ड के साथ आपको कुछ अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले जाने होंगे जैसे की एक पहचान पत्र और २ नवीनतम पासपोर्ट आकर की फोटो | पहचान पत्र का उपयोग बोर्ड अधिकारी द्वारा परीक्षार्थी की पहचान सत्यापित करने के लिए किया जाता है | अतः आप पहचान पत्र की असल प्रति और फोटो कॉपी दोनों अपने साथ लेकर जाएं | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है –

  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट http://citizenportal.hppolice.gov.in को खोलें
  • अब उसमे कांस्टेबल रिक्रूटमेंट के भाग में जाएं और एडमिट कार्ड को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद परीक्षार्थी का एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें
  • आपकी जानकारी के अनुसार वेबसाइट पर आपका विवरण दिखा दिया जायेगा
  • HP Police Constable एडमिट कार्ड पर दिए विवरण को जांचे और उसे अपने पास डाउनलोड कर लें
  • परीक्षा में ले जाने के लिए इसका प्रिंट निकल लें और परीक्षा केन्डर अपने साथ लेकर जाएँ
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 

HP Police Constable Admit Card 2022 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )

एचपी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा?

एचपी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक या दो हफ्ते पहले

एचपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड होगा होगा ?

उम्मीदवार एचपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://citizenportal.hppolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं |

एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि क्या है?

एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सितंबर 2021 के महीने में अपेक्षित रहेगी |

कितने परीक्षार्थी फाइनल मेरिट लिस्ट में चुने जायेंगे ?

भर्ती बोर्ड 1334 परीक्षार्थियों को कांस्टेबल पद पर सेवाएं देने के लिए चुनेगा |

Leave a Comment