HP Police Constable Syllabus 2022 | हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही परीक्षा सिलेबस

HP Police Constable Syllabus 2022 हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही परीक्षा सिलेबस  को विस्तृत रूप से इस पेज पर साझा किया गया है | जो  परीक्षार्थी हिमाचल प्रदेश  कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं उनके लिए परीक्षा का सिलेबस और उसमे पूछे जाने वाले विषयों की जानकारी होना अति आवश्यक है | बिना HP Police Constable Syllabus 2022 के परीक्षा देने जाना अँधेरे में तीर चलाने जैसा है इसलिए हम अभ्यर्थियों के लिए सांकेतिक सिलेबस यहाँ साझा कर रहें हैं ताकि ऑफिसियल सिलेबस जारी होने तक वे अपनी तैयारी शुरू कर सकें | अगर हमारा लेख अच्छा लगे तो इसे अपने साथियों  के साथ शेयर जरूर करें |

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2022 उन प्रतिभागियों के लिए सुनेहरा अवसर है जो लोग पुलिस या सुरक्षा सेवाओं में नौकरी करना चाहते हैं | पुलिस डिपार्टमेंट, हिमाचल प्रदेश ने कुल 1334 पदों की रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती जारी की थी | भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए इसबार बोर्ड पहले फिजिकल टेस्ट करवाएगा और उसके उपरांत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा | जिन भी परीक्षार्थियों ने भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म भरा है केवल ववही चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे |

HP Police Constable Syllabus 2022

हम सब इस बाद से अच्छी प्रकार से वाकिफ हैं की किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए उसका सिलेबस एक महत्वपूर्ण भाग है | हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को हमने यहाँ विस्तृत रूप से समझाया और प्रदर्शित किया है | जिन परीक्षार्थियों को इसे समझने में अगर कोई कठिनाई आ रही हो तो वो नीचे कमेंट करके अपनी समस्या हमसे साझा कर सकते हैं |  निचे दिए गए सिलेबस को ध्यान से पढ़े और इसमें दिए गए विषयों का सावधानीपूर्वक अध्यन्न करें | HP Police Constable भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए खुली है और दोनों ही इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले सकते हैं | अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप 31 अक्टूबर 2021 तक आवेदन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से जमा कर |

HP Police Constable Selection Process

  • चरण – 01 – शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test),
  • चरण – 02 – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test),
  • चरण – 03 – लिखित परीक्षा (Written Test),
  • चरण – 04 – दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification),
  • चरण – 05 – चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination),
  • चरण – 06 – चरित्र सत्यापन (Verification of Character and Antecedent)

चरण – 01 – शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)

Category Minimum Height Minimum Chest (Only for male
Male  Female
General 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
SC/ST 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
OBC 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
Gorkhas 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Home Guards (General) 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
Home Guards (SC/ST) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Home Guards (OBC) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Distinguished Sportsman (General) 5′-6″ 5′-2″ 31″x32″
Distinguished Sportsman (SC/ST) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″
Distinguished Sportsman (OBC) 5′-4″ 5′-0″ 29″x30″

hp police constable syllabus

चरण – 02 – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

Event Minimum Qualifying Standards (For Male) Minimum Qualifying Standards (For Female)
  • 1500m Race for Male
  • 800m Race for Female
6 minutes 30 seconds (only one attempt) 4 minute 15 seconds (only one attempt)
High Jump 1.25m (best of three) 1m (best of three)
Broad Jump 4m (best of three) 3m (best of three)

चरण – 03 – लिखित परीक्षा (Written Test)

  • लिखित परीक्षा के कुल अंक 8 0 होंगे |
  • परीक्षा को देने का समय 01 घंटा या 60 मिनट रहेगा |
  • परीक्षा में 80 वस्तुनिष्ठ प्रशन्न आएंगे |
  • गलत जवाब के लिए कोई भी नकारात्मक अंक नहीं दिया जायेगा |
Subject Questions/Marks
English Language 16
Hindi Language 16
General Awareness 16
Math & Science 16
Reasoning Aptitude 16
Total 80

HP Police Constable Syllabus for General Hindi

  • हिन्दी भाषा का विकास
  • वर्तनी
  • संधि
  • पर्यावाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियां/कहावतें
  • अलंकार
  • वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति
  • वाक्य-शुद्धी

Himachal Pradesh Constable Syllabus for General English 

  • Vocabulary
  • Synonyms And Antonyms
  • Sentence Correction/Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Active and Passive Voice
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence or Phrase Improvement

HP Constable Syllabus for General Awareness

  • Culture (Indian and Himachal Pradesh)
  • Economic Awareness (World, India & Himachal)
  • General Polity (India & Himachal)
  • Geography (World, India & Himachal)
  • History (Himachal, India)
  • Indian Constitution
  • Sports 

HP Constable Syllabus for Math & Science 

  • प्रतिशत
  • दशमलव
  • कारक और गुणक
  • घातांक और घातांक के नियम
  • अनुपात एवम् समानुपात
  • ज्यामिति
  • पूर्णांक
  • गुणनखंड
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • अनुपात
  • उम्र पर समस्याएं
  • साझेदारी
  • बोडमास
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • वर्गमूल
  • त्रिकोणमिति
  • सन्निकटन
  • मिश्रण और गठबंधन
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • नावें और धाराएँ
  • सर्ड और सूचकांक
  • पाइप और सिस्टर्न

Himachal Pradesh Police Constable Syllabus for Reasoning 

  • वर्णमाला परीक्षण
  • समानता
  • अंकगणित रीजनिंग
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर और घड़ी परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • क्यूब्स और डाइस टेस्ट
  • डेटा पर्याप्तता
  • फोटो
  • गणितीय संचालन
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • संख्या-रैंकिंग-समय अनुक्रम
  • पहेली परीक्षण
  • श्रृंखला समापन
  • स्टेटमेंट
  • युक्तिवाक्य
  • वर्बल रीजनिंग

Steps to download the Himachal Pradesh Constable Syllabus 2022 Pdf

बोर्ड द्वारा जारी Himachal Pradesh Police Constable Syllabus डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं | HP Police Previous Papers का लिंक भी आपको जल्द ही इस पेज पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा|

  • सबसे पहले हिमाचल पुलिस की वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाएं
  • अब इसके होमपेज पर “Recruitment ”  भाग में जाएं
  • यहां पर कांस्टेबल भर्ती को चुनें और उसके आगे पेज पर सिलेबस का लिंक मिलेगा
  • एचपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस PDF को डाउनलोड करें और लिखित परीक्षा की तयारी में लग जाएं |
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 

Leave a Comment