HPSSSB Clerk Answer Key 2021 हिमाचल प्रदेश क्लर्क प्रश्नपत्र हल एवं उत्तर कुंजी

HPSSSB Clerk Answer Key 2021 HPSSC Clerk Answer Key 2021 हिमाचल प्रदेश क्लर्क उत्तर कुंजी 2021 HP Clerk Exam Answer Key 2021 Post Code 839  Himachal Pradesh Clerk Post Code 839 Solved Question Paper एचपी क्लर्क उत्तर कुंजी 2021 जल्द ही जारी की जाएगी।  विभाग ने क्लर्क की लिखित परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की थी।  इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी परीक्षा का हल जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने क्लर्क पोस्ट कोड 839 की परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न करवाई।  HPSSC Clerk Answer Key 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जो hpsssb.hp.gov.in है। ऑफिसियल प्रश्नपत्र हल से परीक्षार्थी अपने दिए गए उत्तरो को जाँच पैगने और अपने संभावित अंको को जान पाएंगे।  इसके लिए परीक्षार्थी को अपने पेपर कोड के अनुसार बोर्ड की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड करनी पड़ेगी जो आपको PDF के रूप में प्राप्त होगी।अगर आपको डाउनलोड करते समय कोई समस्या आये तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। इसलिए अगर परीक्षार्थी अपने संभावित परीक्षा परिणाम का जायजा लेना चाहता है तो उसे हिमाचल प्रदेश क्लर्क उत्तर कुंजी जरूर डाउनलोड करनी चाहिए।

HPSSC Clerk Answer Key 2021 – Post Code 839

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा की क्लर्क परीक्षा जो की पोस्ट कोड 839  करवाई गयी थी उसमें कुल 64214 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। यह रिक्शा बोर्ड द्वारा 17 अक्टूबर को आयोजित करवाई गयी थी। इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा प्रदेशभर में पुख्ता इंतज़ाम किये  थे। फ़िलहाल परीक्षार्थी HPSSC Clerk (Post Code 839) Answer Key 2021 का इंतज़ार कर रहे हैं क्यूंकि उनका इस परीक्षा में बने रहना या ना बने रहना इसी पर निर्भर करता है। आंसर की के जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान बोर्ड द्वारा जारी किये गए उत्तरों से कर सकते हैं और परीक्षा में अपनी स्थिति  अच् से जान सकते हैं।

आयोग का नाम  हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
पद का नाम क्लर्क
लेख प्रकार  उत्तर कुंजी 
पोस्ट कोड 839
नौकरी का राज्य हिमाचल प्रदेश
लिखित परीक्षा तिथि 17 अक्टूबर 2021
HPSSC क्लर्क उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि  जल्दी
नौकरी का प्रकार  सरकारी नौकरी
HPSSC वेबसाइट की लिंक hpsssb.hp.gov.in

HPSSSB Clerk Written Exam Pattern

क्लर्क परीक्षा के लिखित परीक्षा में कुल 170 प्रश्न आये थे जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे।  जिसका मतलब ये है की प्रत्येक प्रश्न के एक से अधिक उत्तर दिए जायेंगे और उनमें से परीक्षार्थी को सही उत्तर का चुनाव करना होता है।  ये प्रश्न बोर्ड द्वारा सामान्य ज्ञान, हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, वर्ड प्रोसेसिंग, सामाजिक विज्ञान, रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी सहित सामान्य हिंदी जैसे विषयों से पूछे गए थे।  परीक्षा के प्रश्नो का स्तर कक्षा 12 तक रहा और लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। टाइपिंग टेस्ट का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया उसके लिए परीक्षार्थी हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से देख सकते हैं।

HPSSC Clerk Answer Key 2021 – Objection Form

Himachal Pradesh Clerk Answer Key 2021 के जारी होने के बाद परीक्षार्थी उसके सन्दर्भ में बोर्ड को आपत्ति आवेदन भेज सकते हैं।  ऐसा करना तभी सही है अगर परीक्षार्थी को बोर्ड द्वारा जारी की गयी उत्तर कुंजी में कोई कमी या त्रुटि नजर आती है। ऐसे करने के लिए बोर्ड भी परीक्षार्थियों के लिए उसकी वेबसाइट पर एक लिंक प्रदान करता है ताकि अभ्यर्थी अपनी आपत्ति सरल तरीके से बोर्ड तक पहुंचा पाएं। लेकिन उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए एक सीमित समय दिया जाता है और उस समय के अंदर ही परीक्षार्थी को आवेदन करना होता है।  समय समाप्त होने के बाद किया गया आवेदन मान्य  नहीं होता और बोर्ड उसको स्वीकार नहीं करता है।

HPSSC Clerk Answer Key

आपत्ति आवेदन के साथ साथ परीक्षार्थी को अपनी आपत्ति से जुड़ा साक्ष्य भी सलग्न करना होता है।  क्यूंकि साक्ष्य के आधार पर ही आयोग आपकी आपत्ति को जांचेगा और HPSSC Clerk Answer Key 2021 में सुधर के विषय में विचार विमर्श करेगा।  आपत्ति आवेदन स्वीकार करने के बाद बोर्ड ये देखेगा की आवेदनों में से आवेदन विचार विमर्श करने योग्य है और कितने नहीं।  फिर आयोग को अगर लक्ष्य सही मिलते हैं तो वो एक संशोधित परीक्षा उत्तर कुंजी जारी कर देगा।  इसे भी बोर्ड की  से प्राप्त किया ा सकेगा और परीक्षा परिणाम भी इसी के उत्तरो के आधार पर बनाया जायेगा।

Himachal Pradesh Clerk (Post Code 839) Answer Key 2021 डाउनलोड कैसे करें?

  • ऐसा करने के लिए परीक्षार्थी को पहले उसकी परीक्षा की मुलभुत जानकारी होना आवश्यक है, जैसे की उसे अपनी परीक्षा दिनांक, प्रश्नपत्र कोड और परीक्षा की शिफ्ट का ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • अब परीक्षार्थी को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, आंसर की के सेक्शन में जाना होगा जो होमपेज पर दिया गया है।
  • अब इस भाग में आपको HPSSC Clerk Answer Key 2021 दिख जाएगी, उस पर क्लिक करें और अपनी परीक्षा दिनांक, शिफ्ट और पेपर कोड के अनुसार डाउनलोड कर लें।
  • अब आप अपनी उत्तर पुस्तिका की जाँच इसके द्वारा कर सकते हैं और अपने अंक हमारे साथ निचे कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं।
HPSSC / HPSSSB आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 

HPSSC Clerk Answer Key 2021 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )

HPSSSB Clerk Answer Key 2021 कब जारी की जाएगी ?

HPSSSB Clerk Answer Key 2021 परीक्षा के एक सप्ताह के अंदर – अंदर जारी की जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश क्लर्क परीक्षार (पोस्ट कोड 839) की गयी ?

हिमाचल प्रदेश क्लर्क परीक्षा 17 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी।

HPSSC Clerk Answer Key कहाँ से डाउनलोड करें ?

आप HPSSC Clerk Answer Key बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जो hpsssb.hp.gov.in है।

Leave a Comment