KPSC AE Recruitment 2022 | कर्नाटक असिस्टेंट इंजीनियर 188 पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन जानकारी

KPSC AE Recruitment 2022 KPSC Assistant Engineer Jobs 2022 Karnataka Assistant Engineer Online Application Form, Notification, Last Date, Salary, RDWSD AE Jobs at kpsc.kar.nic.in.

कर्नाटक लोक सेवक आयोग (Karnataka Public Service Commission – KPSC) के द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार  कर्नाटक राज्य सरकार 188 असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती करने जा रही है। इन सब पदों पर भर्ती आयोग द्वारा आयोग द्वारा ग्रामीण पेय जल एवं स्वछता विभाग के अनुरोध पर की जारी है। KPSC AE Recruitment 2022 के लिए आवेदन पत्र को अभ्यर्थी 30 मार्च से पहले जमा  करवाना होगा। साथ ही यह भी ध्यान रखें की आपने सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन के साथ सलंग्न कर दिए हैं अन्यथा आपका आवेदन  जायेगा।

KPSC Assistant Engineer Recruitment 2022

आयोग का नाम कर्नाटक लोक सेवक आयोग (Karnataka Public Service Commission – KPSC)
विभाग का नाम ग्रामीण पेय जल एवं स्वछता विभाग (Rural Drinking Water and Sanitation Department)
पद का नाम सहायक अभियंता (Assistant Engineer)
पदों की संख्या 188
आवेदन करने की पहली तिथि 28 फरवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022
श्रेणी सरकारी नौकरी
आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in

KPSC AE Recruitment

शैक्षणिक योग्यता  (Educational Qualification)

अभ्यर्थी को इस भर्ती में भाग लेने के लिए B.E.in Civil / Environmental Faculty में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

आयु सीमा (Age Limit)

परीक्षार्थियों को KPSC Assistant Engineer Jobs 2022 के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए कम से 18 वर्ष का होना अनिवार्य है। उच्च आयु सीमा 35 वर्ष है और आरक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों को उनकी श्रेणी के अनुसार छूट दी जाएगी।

पद विवरण (Vacancy Distribution)

  • अवशिष्ट मूल संवर्ग (Residual Parent Cadre) – 129 Posts
  • हैदराबाद-कर्नाटक संवर्ग (Hyderabad-Karnataka Cadre) – 59 Posts\
  • कुल पद (Total Post) – 188

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा (Written Paper)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • अनिवार्य कन्नड़ परीक्षा (Compulsory Kannada Paper)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य श्रेणी – ₹600/-
  • 2A, 2B, 3A & 3B – ₹300/-
  • Ex-Serviceman – ₹50/-
  • SC/ ST/ Cat-1/ Disabled Candidates – कोई शुल्क नहीं

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • पहचान पत्र
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आरक्षण दस्तावेज

How to apply online for KPSC AE Recruitment 2022

परक्षार्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। KPSC AE Recruitment 2022 में वही प्रतिभागी भाग ले सकता है जिसके पास जरूरी योग्यत एवं अनुभव है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सारी जानकारी हमने निचे लिस्ट में दे दी है। आवेदन शुरू करने से पहले यह जाँच लें की आपके पास सभी अनिवार्य दस्तावेज स्कैन किये हुए है या नहीं। अन्यथा आपको आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी होगी। साथ ही आवेदन भरने के बाद उसकी एक प्रति अपने पास संभल के रखें।

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in को खोलें।
  • उसके बाद KPSC AE Recruitment 2022 का लिंक मिलेगा उसको खोलें।
  • तदोपरांत आपको उसमें अपनी जानकरी प्रविष्ट करने को बोलै जायेगा।
  • फिर आपको उसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेज अपलोड करने को बोलै जायेगा।
  • सबसे आखरी में आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा और उसके बाद आप आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं।
KSRTC की आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें  हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 
KPSC AE Recruitment 2022 – यहां अप्लाई करें 

Leave a Comment