UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2022 – असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 पदों के लिए आवेदन करें

UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2022 Check Details of the UK MSSB Assistant Professor Online Job Notification, Application Dates, Fees, Age Limit, Educational Qualification, Syllabus, Paper Pattern, Exam Date at ukmssb.org.

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी करके राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में 339 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त करने की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं और परीक्षार्थी 5 अप्रैल से अपने आवेदन जमा करवा सकेंगे। साथ ही आपको बता दें की वंचित शैक्षणिक योग्यता न होने के कारन आपका आवेदन बोर्ड के द्वारा रद्द भी किया जा सकता है। अतः आवेदन करने से पूर्व आप UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2022 के नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें और उसके बाद ही को कदम उठाएं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल रहेगी और बाकी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2022

आयोग का नाम उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड
पद का नाम असिस्टेंट प्रोफेसर
पदों की संख्या 339
आवेदन करने की पहली तारीख 5 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी का स्थान उत्तराखंड राज्य की विभिन मेडिकल कॉलेज
श्रेणी सरकारी नौकरी
आधिकारिक वेबसाइट http://www.ukmssb.org/

UKMSSB Assistant Professor Recruitment

शैक्षणिक योग्यता  (Educational Qualification)

  •  मास्टर डिग्री सम्बंधित क्षेत्र में और 03 साल का कार्य अनुभव।

आयु सीमा (Age Limit)

  • 30-45 वर्ष (01 जुलाई 2021 के अनुसार )

पद विवरण (Vacancy Distribution)

पद का नाम पद का कोड पदों की संख्या
एनाटॉमी 001 11
अनेस्थिसिया 002 27
बायोकेमिस्ट्री 003 11
ब्लड बैंक 004 06
कम्युनिटी मेडिसिन 005 21
डेंटिस्ट्री 006 06
डर्मेटोलोजी 007 06
इमरजेंसी मेडिसिन 008 04
फोरेंसिक मेडिसिन 009 07
जनरल मेडिसिन 010 34
जनरल सर्जरी 011 31
माइक्रोबायोलॉजी 012 12
ऑब्स्ट्रैटिक एंड गायनी 013 31
ऑप्थेल्मोलॉजी 014 10
ओर्थपेडिक्स 015 18
ऑटो – राइनो – लेरिंगोलोजी 016 11
पैथोलॉजी 017 15
पीडिएट्रिक्स 018 18
फार्माकोलॉजी 019 11
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन 020 03
फिजियोलॉजी 021 13
साइकाईट्री 022 05
रेडियोडाइग्नोसिस 023 13
रेडिओथेरेपी 024 07
रेस्पिरेटरी मेडिसिन – टी.बी. एंड चेस्ट 025 08

वेतनमान (Salary)

Rs. 67700- 208700/- (लेवल 11)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया  आवेदन शुल्क को शून्य रखा है। अतः सभी श्रेणियों के प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना है।

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। साथ ही ये दस्तावेज आपकी इस भर्ती के लिए योग्यता सिद्ध करने में भी सहायक रहेंगे। इसलिए आपको ध्यान से सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के सलंग्न करना चाहिए।

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Educational Certificates)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Photograph)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (Reservation Certificate)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • आवेदन पत्रों की छंटनी
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

आयोग के द्वारा सभी योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। चयन पप्रक्रिया में विभिन्न उपलब्धियों और परीक्षाओ के लिए अंक प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए कुल अंक 100 होंगे और जिस परीक्षार्थी के अंक अधिक होंगे उसको उसकी श्रेणी और पद के अनुसार चयनित किया जायेगा।

  • पेपर प्रकाशन – 20 अंक (01 पेपर प्रकाशन के 05 अंक होंगे और अधिकतम 20 अंक दिए जायेंगे )
  • अनुभव – 20 अंक (01 वर्ष के अनुभव के लिए 04 अंक दिए जायेगे, निजी क्षेत्र का अनुबह्व मान्य नहीं होगा )
  • अतिरिक्त शैक्षणित योग्यता – 10 अंक (एम.सी.एच./डी.एम./डी.एन.बी. स्पेशिलिटी)
  • साक्षात्कार – 50 अंक

How to submit an online application for UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2022

सभी परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए लिंक को 05 अप्रैल को ही  शुरू किया जायेगा तब तक आप आधिकारिक वेबसाइट से विभागीय नियमावली जरूर पढ़ें और उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार ही अपना आवेदन जमा करवाएं। साथ ही आपको अपने सभी दस्तावेजों की डिजिटल प्रति को आवेदन के साथ जोड़ना होगा और उनको आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।

  • सबसे पहले आपको आयोग की वेबसाइट को विजिट करना होगा जो http://www.ukmssb.org/ है।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिए गए UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2022 के लिंक को खोलना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां पर Apply Now का बटन दिखेगा, जिसका प्रयोग करके आप अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
  • अब आपको अपने बारे में जरूरी जानकारी प्रविष्ट करनी है, जो आपका नाम, पता, अभिभावको के नाम इत्यादि हो सकती है।
  • अब इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक और अनुभव सम्बन्धी जानकारी को आवेदन पत्र में भरना है।
  • उसके बाद आपको अपनी फोटो, हस्ताक्षर और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने को बोलै जायेगा।
  • यह सब प्रक्रिया समाप्त करने के बाद आप अपने पूर्ण आवेदन पत्र की एक प्रति निकल सकते हैं।
  • आपको आवेदन पत्र की इस प्रति को चयन प्रक्रिया समाप्त होने तक संभाल के रखना है।
  • जरूर लिंक हमने निचे प्रदान कर दिए हैं, अगर फिर भी आपको कोई दुविधा या परेशानी है तो आपन कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे वार्तालाप कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें 

Leave a Comment