Union Bank SO Answer Key 2021 UBI SO Answer Key 2021 यूनियन बैंक एसओ उत्तर कुंजी Union Bank Specialist Officer (SO) Solved Question Paper & Analysis जल्दी ही सभी प्रतिभागियों के लिए जारी कर दिया जाएगा | सभी परीक्षार्थी यूनियन बैंक स्पेशलिस्ट अफसर की आंसर की बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) द्वारा 09 अक्टूबर को स्पेशलिस्टऑफिसर की लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गयी थी जिसमे परीक्षार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अब यूनियन बैंक एसओ उत्तर कुंजी के जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं | सभी परीक्षार्थी अपने प्रश्नपत्र कोड के अनुसार अपनी Union Bank SO Answer Key 2021 जल्दी ही डाउनलोड कर पाएंगे और अपने दिए गए उत्तरों की जाँच कर पाएंगे | साथी ही परीक्षार्थियों को अपने भावी परीक्षा अंको का भी अनुमान हो जायेगा और आने वाले परीक्षा परिणाम का भी | इस दृष्टिकोण से भी परीक्षार्थी Union Bank of India SO Answer Key 2021 का इंतज़ार कर रहे हैं |
Contents
Union Bank SO Answer Key 2021 – प्रश्नपत्र हल एवं विश्लेषण
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की निविदा इस वर्ष ही सितम्बर माह में निकली थी | इसके लिए बैंक ने ऑनलाइन आवेदन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किये और अब आईबीपीएस ही स्पेशलिस्ट अफसर की परीक्षा का आयोजन करेगा जो 09 अक्टूबर 2021 को निर्धारित किया गया है | परीक्षा में भाग लेने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा में आये प्रश्ननो के हल के लिए Union Bank SO Answer Key 2021 को खोजेंगे जो बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उपलध्ब करवाई जाएगी |
Union Bank SO Answer Key 2021 | |
परीक्षा बॉर्ड | इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) |
बैंक का नाम | यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India) |
पद का नाम | विशेषज्ञ अफसर (Specialist Officer) |
परीक्षा दिनांक | 09 अक्टूबर 2021 |
यूनियन बैंक SO आंसर की | Union Bank SO Answer Key 2021 PDF |
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अंतर्गत आने वाले पद |
|
लेख केटेगरी | उत्तर कुंजी |
नौकरी स्थान | यूनियन बैंक शाखाएं , भारत |
वेबसाइट | www.unionbankofindia.co.in |
Union Bank SO Answer Key 2021 – Objection Form
परीक्षा कुंजी डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी को उसमें कुछ त्रुटियां दिख सकती हैं जैसे की किसी उत्तर का गलत होना या उसके गलत होने का संदेह होना | ऐसी समस्याओं का समाधान करने के लिए परीक्षार्थी अपनी आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं | Union Bank SO Answer Key 2021 में संशोधन करवाने के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड को उचित साक्ष्य भी दिखाने होंगे जिन्हें आप आपत्ति के आवेदन के साथ सलंग्न कर सकते हैं | अगर बोर्ड को लगेगा की प्रस्तुत किये गए साक्ष्य सही हैं और UBI SO Answer Key 2021 में सुधर होना चाहिए तो वह एक नई उत्तर कुंजी संशोधित उत्तरों के साथ प्रकाशित कर देगा।
इसके उपरांत परीक्षार्थी इसे दोबारा से बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी उत्तर पुस्तिक की जाँच कर सकते हैं और अपने अपेक्षित अंको की दोबारा से गणना कर सकते हैं। Union Bank of India SO Answer Key 2021 को PDF रूप में ही बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। अतः आप इसको अपने आप से प्रिंट करवा सकते हैं तथा अपने उत्तर पुस्तिका को जाँच सकते हैं। कृपया करके आपत्ति आवेदन बोर्ड द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही जमा करवा दें ताकि आयोग को आपत्ति निवारण में कोई बाधा ना आए।
Union Bank SO Answer Key 2021 कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले यूनियन बैंक की वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in को खोलें।
- अब वेबसाइट के “Recruitment” भाग जाएं और Specialist Officer की भर्ती को चुनें।
- उसके उपरांत यूनियन बैंक SO Answer Key को चुनें और उसको डाउनलोड कर लें।
- अब अपनी उत्तर पुस्तिका को इसकी सहायता से जांचें और अपने उत्तरों का ऑफिसियल कुंजी से मिलान करें।
- आप अपने सुझाव और अपेक्षित अंक निचे कमेंट बॉक्स में भी शेयर कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखें | हमारी वेबसाइट – यहाँ देखें |